नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रविवार देर रात लगी आग से करीब 500 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 28 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि उन्हें रात दो बजकर छह मिनट पर मंगोलपुरी में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि आग प्लास्टिक के कचरे में लगी और आसपास की झुग्गियों में फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसने पास से गुजर रहे हाईटेंशन तार को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद हाईटेंशन तार पिघल कर नीचे गिर गया और आग झुग्गियों में बढ़ती चली गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
आग के कारण झुग्गियों में रहने वाले लोगों का सारा सामान स्वाहा हो गया है। लोगों का कहना है कि आग के बारे में सबसे पहले बच्चों को पता चला तो उन्होंने बड़ों को जगाया। इसके बाद सब लोग बाहर की ओर भागे। उनका कहना है कि सब कुछ जल गया और पहने हुए कपड़ों के अलावा उनके पास और कुछ नहीं है।