लॉस एंजेलिस। विवादों में घिरे रहने वाले गायक जस्टिन बीबर बोरा बोरा में छुट्टियां मनाने के दौरान उनकी नग्न तस्वीरें खींचे जाने और बाद में उन्हें इंटरनेट पर डाले जाने को लेकर अब बिल्कुल चिंतित नहीं हैं।
एक वेबसाइट के अनुसार, “मेरे लिए वह तनाव देने वाला था।” बीबर ने माना कि उन्हें जब पहली बार अपनी नग्न तस्वीरें इंटरनेट पर जगजाहिर होने का पता चला, तो उन्हें बहुत बुरा लगा।
उन्होंने कहा, “मेरी पहली प्रतिक्रिया कुछ यूं थी कि ‘वे ऐसा कैसे कर सकते हैं?’ मुझे बहुत अपमान जैसा महूसस हुआ।” बीबर ने यह भी बताया कि वह अपनी जिंदगी में कितनी आजादी और निजता चाहते हैं। बीबर ने कहा, “मुझे लगता है कि आपको अपनी जिंदगी में स्वतंत्रता महसूस होनी चाहिए।”