लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पीएमएल-एन के एक नेता के घर पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि नेशनल असेंबली के सदस्य सरदार अमजद खोसा के घर पर हमले के समय करीब 20 से 25 लोग मौजूद थे।
यह हमला डेरा गाजी खान जिले के ताउनसा शरीफ स्थित खोसा के घर पर किया गया। घायलों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां छह की हालत गंभीर बताई गई है। सांसद ने इस घटना की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ लडऩे का सरकार का संकल्प दोहराया।
पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्ला ने कहा कि खोसा के घर के बाहर कोई पुलिस सुरक्षा नहीं थी क्योंकि सांसद वहां मौजूद नहीं थे। इसी साल अगस्त में अटक जिले में हुए आत्मघाती हमले में पंजाब के गृह मंत्री शूजा खानजादा मारे गए थे।