मुंबई| टी वी के जाने पहचाने कलाकार और असल जिंदगी की जोड़ी सुयश राय व किश्वर मर्चेंट अगले साल जनवरी के अंत या फरवरी में शादी करने की योजना बना रहे हैं। इस जोड़ी ने हाल ही में “बिग बॉस” के नौवें सीजन में प्रवेश किया है। इस शो की मेजबानी सुपस्टार सलमान खान कर रहे हैं। मुंबई से कुछ 80 किलोमीटर दूर पश्चिमी घाट के हिल स्टेशन लोनावला से सुयश ने बताया, “जनवरी के अंत या शायद फरवरी में शादी करने की योजना बना रहे हैं।
सुयश ने कहा कि निश्चित रूप से शादी की योजना है, इसलिए जब हम बाहर आएंगे तो शादी की तैयारियों में व्यस्त होंगे।” जोड़ी ने शादी के बाद विदेशी स्थानों पर घूमने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा, “शादी के बाद मैडम (किश्वर) पेरिस, ऎम्स्टर्डम और मास्को जाना चाहती हैं। इसलिए मैं इन सबकी तैयारी करूंगा।”
“बिग बॉस नौ” में रिमी सेन, रूपल त्यागी, अंकित गेरा, युविका चौधरी, दिगांगना सूर्यवंशी, अमन वर्मा, विकास भल्ला, मंदना करीमी, रोशेल राव, कीथ और प्रिंस जैसे सितारे हैं। सलमान खान की मेजबानी वाले इस विवादास्पद रियलिटी टीवी शो के नौवें संस्करण का प्रसारण कलर्स चैनल पर हो रहा है।