मुंबई। निर्देशक इम्तियाज अली फिल्म ‘तमाशा’ के प्रदर्शन की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर कपूर की प्रेरणा हैं।
इम्तियाज ने कहा, “फिल्म में रणवीर एक किस्सा फरोश हैं। फिल्म में रणबीर का किरदार, उनकी दिनचर्या और नीरस जीवन के बीच फंस गया है और वह जो चाहते हैं, उसे तब तक नहीं कर सकते हैं जब तक कि उन्हें उनकी प्रेरणा दीपिका नहीं मिल जाती हैं। फिल्म में दीपिका उनकी प्रेरणा हैं।”
इम्तियाज ने कहा कि दीपिका असल जिंदगी में शर्मीली हैं और पर्दे पर उनके शर्मीलेपन को दूर किया गया है। उन्होंने कहा, “दीपिका असल जिंदगी में बहुत शर्मीली हैं और अभिनेता के लिए बाधा थी, लेकिन अब इस वह इससे बाहर आ गई हैं।”
रणवीर के बारे में इम्तियाज ने कहा कि रणवीर ऐसे हैं कि अगर उन्हें कोई किरदार दिया गया है तो वह उसी में ढल जाते हैं, इसलिए ‘तमाशा’ की शूटिंग के दौरान मुझे महसूस नहीं हुआ कि वह ‘रॉकस्टार’ के कलाकार हैं। फिल्म ‘तमाशा’ 27 नवंबर को प्रदर्शित होगी।