पटना| बिहार विधानसभा चुनाव के तहत ताबड़तोड़ रेलिया कर रहे है पीएम मोदी ने आज सासाराम में चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा, ‘आप एनडीए को, बीजेपी को वोट देकर 60 महीने दीजिए, मैं 60 साल की बर्बादी को मिटा के दिखाऊंगा।’प्रधानमंत्री ने कहा कि अब बिहार को जंगल राज नहीं विकास राज की जरूरत है। मोदी ने कहा कि इस ‘महा स्वार्थबंधन’ ने बिहार में काफी लंबे वक्त तक राज किया है।
जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि नीतीश अहंकारी हैं, उन्हें तो अहंकार ही ले डूबेगा। लालू पर बीफ मामले पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन ये जरूर बोला कि वो खुद को बिग बॉस समझते हैं। बिहार को रिमोट से चलाना चाहते हैं।पीएम मोदी ने कहा कि इस महास्वार्थबंधन ने लंबे समय तक बिहार पर राज किया है| ये स्वार्थी लोग हैं, जो सत्ता के लालच में साथ आ गए| यही लोग कभी एक दूसरे पर ही आरोप लगाया करते थे| मोदी ने अपनी चिर परिचित शैली में भीड़ से पूछा- क्या इन लोगों को अपने काम की रिपोर्ट देनी चाहिए|भीड़ से आवाज आई- हां.., मोदी ने फिर पूछा- लेकिन क्या ये रिपोर्ट देते हैं| भीड़ ने कहा- नहीं…इस पर मोदी ने कहा कि उन्हें सिर्फ एक ही काम है| हर सुबह वे उठते हैं. डिक्शनरी में एक नई गाली ढूंढ़ते हैं और मुझ पर फेंक देते हैं|