श्रीनगर|निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद की बीफ पार्टी देने के विरोध में गुरुवार को विधानसभा के अंदर भाजपा विधायकों ने पिटाई कर दी थी। घटना से नाराज़ विधायक धरने पर बैठ गये और मोदी हाय हाय के नारे लगाये|समर्थकों द्वारा हंगामा बढ़ता देख सुरक्षा बलों ने हल्का बल प्रयोग कर हालात को नियंत्रित किया।
लांगेट से विधायक राशिद ने विधायक हॉस्टल के लॉन में बीफ पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान मेहमानों को बीफ कबाब, रिस्तास (मांस के कोफ्ते) और बीफ की पैटी परोसी गई थीं। राशिद ने दावा किया था कि वह किसी का अपमान नहीं करना चाहते थे लेकिन यह संदेश देना चाहता थे कि कोई भी अदालत या विधानसभा लोगों को वह खाने से नहीं रोक सकती, जो वे खाना चाहते हैं।
गौर तलब हो कि बीफ पार्टी देने से नाराज़ कई भाजपा विधायकों ने बुधवार को श्रीनगर में बीफ पार्टी आयोजित करने वाले निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीट दिया था। भाजपा विधायकों ने जैसे ही राशिद को पीटना शुरू किया, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के कई विधायक उन्हें बचाने के लिए दौड़े।