मुंबई| बॉलीवुड के दो सुपर स्टार सलमान खान और आमिर खान के दोस्ती के बीच इन दिनों दरार आ गई है, ये दावा एक मीडिया रिपोर्ट ने किया है|
वहीं, दोनों एक्टरों में से किसी ने भी इस मामले को लेकर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच ज्यादा बाताचीत नहीं हो रही है| खबरों के मुताबिक दोनों के बीच आई दूरी की वजह एक-दूसरे पर किए गए कमेंट्स को माना है|
गौरतलब है कि दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद सलमान ने आमिर को फेक बताया तो आमिर को ये बात काफी बुरी लगी और उनके आंखों से आंसू निकल गए| सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच यह बहस उस समय हुई, जब आमिर की ‘दंगल’ फ्लोर पर आने वाली थी और सलमान अपनी अगली फिल्म ‘सुल्तान’ की तैयारियों में जुटे थे|
आमिर खान ने अपने घर पर एक पार्टी दी थी और सलमान खान भी उसका एक हिस्सा थे, इसके बाद पहले तो आमिर ने सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की तारीफ की, लेकिन बाद में सलमान की फिल्मों के चुनाव को लेकर आलोचना करने इसी को लेकर दोनों में बहस हुई|
सूत्रों की माने तो आमिर ने सलमान पर कमेंट करते हुए कहा कि अगर सलमान ने अपने कैरियर की शुरुआत में इस तरह की मैच्योरिटी दिखाई होती तो आज उनके पास गर्व करने लायक कई फिल्में होती|
उन्होंने कहा कि सलमान को स्टोरी या स्क्रीनप्ले को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करनी पड़ती और न ही दूसरे एक्टरों की तरह मेहनत करनी पड़ती, क्योंकि ऑडियंस ऐसे ही उनकी फिल्मों को इतना प्यार देती है| इस कमेंट को लेकर सलमान नाराज हो गए और उन्होंने आमिर पर ताना मारते हुए कहा कि भले ही वह आमिर की तरह कड़ी मेहनत करने वाले न हो, लेकिन वह अपनी फिल्म के डायरेक्टर और राइटर्स को क्रेडिट देते हैं|
ऐसा माना जाता है कि फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ से दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई थी और सार्वजनिक मौकों पर वे हमेशा एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आए हैं| हाल में ही जब सलमान खान को हिट एंड रन मामले में सजा सुनाई गई तो आमिर उनसे मिलने उनके घर भी गए थे| वहीं, सलमान आमिर की एक्टिंग स्किल्स की पब्लिकली तारीफ करते रहते हैं|