कुआलालंपुर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो अबे की शनिवार को यहां हुई मुलाकात के दौरान भारत का राष्ट्रध्वज उल्टा नजर आया। 13वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से पहले मोदी और अबे की हुई द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान लगाए गए तिरंगे में हरा रंग शीर्ष पर दिखा, जबकि केसरिया रंग नीचे नजर आया।
इसका खुलासा नरेंद्र मोदी-अबे की मुलाकात की तस्वीर जारी होने के बाद हुआ, जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं और पृष्ठभूमि में तिरंगा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां आसियान (दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संघ) शिखर सम्मेलन से इतर अपने चीनी समकक्ष ली केकियांग से मुलाकात की। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, “बहुपक्षीय वार्ताओं के बीच द्विपक्षीय मुलाकात। प्रधानमंत्री मोदी अपने चीनी समकक्ष ली केकियांग से मिले।”