नई दिल्ली। नेस्ले इंडिया ने लगभग 10 दिन पहले अपने इंस्टैंट नूडल्स ब्रांड मैगी को एक बार फिर बाजार में फिर से उतारने के बाद से अब तक 350 शहरों में इसके 3.3 करोड़ पैकेट बेचे हैं। करीब पांच माह पहले खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई ने मैगी पर प्रतिबंध लगाया था।
नेस्ले कंपनी ने कहा कि वह 724 वितरकों के जरिये 1.2 लाख आउटलेट्स में मैगी की बिक्री कर रही है। मैगी पर प्रतिबंध के वित्तीय प्रभाव के बारे में नेस्ले इंडिया ने कहा कि उसे 476.2 करोड़ रपये का नुकसान उठाना पड़ा।
इसमें 34,663 टन नूडल्स को नष्ट करने की लागत भी शामिल है| बंबई उच्च न्यायालय द्वारा तय शतरें को पूरा करने के बाद नेस्ले ने 9 नवंबर, 2015 को मैगी को फिर बाजार में उतारा है। उच्च न्यायालय ने एफएसएसएआई और महाराष्ट्र एफडीए द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया था।