लंदन। विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। 29 वर्षीय नडाल ने कोर्ट के लगभग हर कोने में जबर्दस्त बैकहैंड शॉट लगाते हुए दूसरी सीड ब्रिटेन के एंडी मरे को 6-4, 6-1 से हरा दिया। मरे को अब अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अपने अंतिम मैच में फ्रेंच ओपन चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका को हराना होगा।
विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी वावरिंका ने एक अन्य मुकाबले में सातवीं सीड स्पेन के डेविड फेरर को 7-5, 6-2 से पराजित किया। यदि फेरर यह मैच जीत जाते तो इससे 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल का सेमीफाइनल के लिए इंतजार बढ जाता। शीर्ष आठ खिलाडियों के इस टूर्नामेंट में 33 वर्षीय फेरर वर्ष 2007 के फाइनलिस्ट है।
वर्ष 2004 के बाद पहली बार इस वर्ष एक भी ग्रैंड स्लैम जीतने में नाकाम रहे पांचवीं सीड नडाल ने 17800 दर्शकों की क्षमता वाले एरिना में जोरदार प्रदर्शन किया। नडाल और मरे ने कभी भी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में खिताब नहीं जीता है। नडाल वर्ष 2010 व 2013 में यहां उपविजेता रहे, जबकि मरे वर्ष 2008, 2010 व 2012 में अपने घरेलू टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं।