लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 17 नवंबर को छठ की छुट्टी घोषित कर दी है। सरकार का ये आदेश सिर्फ उन कार्यालयों और संस्थानों में लागू होंगे, जहां हफ्ते में छः दिन काम होता है। पांच दिन कार्य दिवस वाले संस्थानों को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
गौरतलब हो, आस्था का महापर्व छठ रविवार को नहाए-खाए के साथ शुरू हो चुका है। सोमवार को खरना मनाया जाएगा। मंगलवार को अस्ताचलगामी (डूबते हुए) सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि बुधवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का समापन होगा।