वियना। आस्ट्रिया के राष्ट्रपति हेज फिशर ने शुक्रवार को हुए पेरिस हमलों की कड़ी निंदा की। इन हमलों में 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक, फिशर ने शनिवार को वियना के निकेलस्डोर्फ में प्रवासी संकट से निपटने के लिए राहतकर्मियों के प्रयासों के लिए उनके धन्यवाद कार्यक्रम में यह बयान दिया।
उन्होंने कहा, “ये हमले अकल्पनीय और समझ से परे हैं। ये एक तरह की निर्दयता, क्रूरता और अमानवता का प्रमाण है, जिसे व्यक्त नहीं किया जा सकता।”
उन्होंने कहा कि हम पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और आस्ट्रिया संकट की इस घड़ी में फ्रांस के साथ खड़े हैं।
फिशर ने यह भी कहा कि हम आतंकवादियों के इन अमानवीय कृत्यों की वजह से हमारे लोकतांत्रिक तरीके से भटक नहीं सकते।