नई दिल्ली| कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है| करीब नौ महीने बाद अमेरिका की जांच एजेंसी FBI (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) की फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनंदा की मौत पोलोनियम या किसी अन्य रेडियोएक्टिव पदार्थ के कारण नहीं हुई है। इस रिपोर्ट में सुनंदा के शरीर में जहर की पुष्टि नहीं हुई है| जांच के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी|
गौरतलब है कि 2010 में कांग्रेस नेता शशि थरूर से विवाह करने वाली 51 साल की सुनंदा को 17 जनवरी, 2014 को रहस्यमय परिस्थिति में दिल्ली के आलीशान लीला पैलेस होटल के कमरा नंबर 345 में मृत पाया गया था। मौत से पहले सुनंदा और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच ट्विटर पर बहस हुई थी| यह बहस थरूर के साथ मेहर के कथित अफेयर को लेकर हुई थी| पुलिस ने एक जनवरी, 2015 को अज्ञात लोगों के खिलाफ यह कहते हुए हत्या का मामला दर्ज किया था कि सुनंदा को जहर दिया गया है।
एम्स के डॉक्टरों के पैनल के यह कहने पर कि इस जहर का पता किसी भी भारतीय लैब में नहीं लगाया जा सकता, सुनंदा के विसरा सैंपल फरवरी में वाशिंगटन स्थित FBI लैब को भेजे गए थे। वहीं पुलिस ने इस मामले में किसी का नाम तो नहीं बताया था, लेकिन शशि थरूर के दोस्त संजय दीवान, घरेलू कर्मचारी नारायण सिंह और ड्राइवर बजरंगी सहित 6 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया था। थरूर से भी पुलिस कई बार पूछताछ कर चुकी है।
दिल्ली पुलिस को प्राप्त हुई FBI की फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, उनके शरीर में किसी भी रेडियोएक्टिव पदार्थ के अंश नहीं मिले हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने बताया कि हमें FBI लैब्स द्वारा भेजी गई विसरा रिपोर्ट मिल गई है| हम इस रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं| इसके बाद यदि जरूरत पड़ी तो इस मामले में पूछताछ के लिए सुनंदा के पति शशि थरूर को बुलाया जा सकता है|