काठमांडू। नेपाल और चीन के सीमा शुल्क अधिकारियों के बीच सीमा व्यवस्था को अधिक सक्षम तरीके से संचालित करने पर सहमति बनी है। नेपाली अधिकारियों ने बताया कि आव्रजन अधिकारियों ने नेपाल के रासूवा जिले को चीनी सीमा बाजार से जोड़ने वाले केरंग में नेपाली कारोबारियों, ट्रक चालकों को प्रवेश देने के प्रबंध किए हैं।
केरंग के जरिये ही नेपाल चीन से ईंधन का आयात करता है।
वर्तमान में द्विपक्षीय कारोबार के लिए यही एकमात्र व्यापारिक मार्ग है। देश में 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद से खासा-तातोपानी मार्ग बंद है।