नई दिल्ली। दबंग खान सलमान का कहना है कि उन्हें पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली द्वारा भारत में अपने तय कार्यक्रम रद्द करने के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं दिखाई देता।
सलमान ने गुलाम अली के कार्यक्रम रद्द करने के बारे में पूछे जाने पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा है। यह कोई राजनीतिक बात नहीं है। मुझे नहीं लगता कि कला और संस्कृति को इन सब में शामिल करना चाहिए।”
अपने प्रचलित गीत ‘चुपके चुपके रात दिन’ के साथ भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाले गुलाम अली ने यह कहते हुए देश में अपने सभी तय कार्यक्रम रद्द कर दिए कि वह तब तक भारत नहीं लौटेंगे, जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती। शिवसेना से मिली धमकी के बाद मुंबई और पुणे में गायक को प्रस्तुति देने से रोक दिया गया था।
सलमान ने आगे कहा, “यह कला है। इसकी कोई सीमा नहीं है। आप जिंदगी चैनल के कार्यक्रम देखें। सभी उन्हें पसंद करते हैं, यहां तक कि मेरी मां भी उन्हें देखना पसंद करती हैं। कला की सराहना की जानी चाहिए।”