नई दिल्ली। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली और धनतेरस पर्व के पूर्व सोने से जुड़ी 3 स्कीम आज लॉन्च करेंगे।
साथ ही अशोक चक्र वाले भारतीय सोने के सिक्कों के अलावा गोल्ड मोनेटाइजेशन और गोल्ड बांड स्कीम भी लॉन्च की जाएगी।
केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में भारत स्वर्ण मुद्रा 5 और 10 ग्राम में उपलब्ध होंगे जबकि 20 ग्राम का बार उपलब्ध कराया जाएगा।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी के आउटलेट्स के जरिये 5 ग्राम के 15,000 सिक्के, 10 ग्राम के 20,000 सिक्के तथा 3750 गोल्ड बार बेचे जाएंगे।
भारत स्वर्ण मुद्रा कई दृष्टिकोण से विशिष्ट होगी क्योंकि इसमें इसके नकल रोधक आधुनिक खूबियां और छेडछाड न की जा सकने वाली पैकेजिंग शामिल की गई है।
इन सिक्कों का वितरण एमएमटीसी के अधिकृत और मान्यता प्राप्त आउटलेट्स के जरिये भी किया जाएगा।
गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत भारतीय नागरिकों को निवेश करने का मौका मिलेगा। इस योजना के तहत 30 ग्राम से ज्यादा सोना जमा कराया जा सकता है।
जमा कराए गोल्ड पर ढाई प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। इस स्कीम के तहत घरों या बैंक के लॉकर में रखे सोने पर ब्याज के रूप में अच्छी खासी आमदनी हो सके
गी।