कोलकाता। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 14 नवम्बर को 21वें कोलाकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) का उद्घाटन करेंगे। आयोजकों ने बीते मंगलवार को यह जानकारी दी।
समारोह में अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया, अभिनेत्री विद्या बालन, शर्मिला टैगोर और मौसमी चैटर्जी भी उपस्थित रहेंगी। हालांकि सुपरस्टार शाहरुख खान व्यस्तता के चलते समारोह में शामिल नहीं होंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समारोह की अध्यक्षता करेंगी।
‘बंगाल के उस्ताद’ नामक संगीतमय प्रस्तुति समारोह का खास आकर्षण होगी। समारोह का समापन 21 नवम्बर को होगा। केआईएफएफ के निदेशक यादब मंडल ने कहा, “इस वर्ष केआईएफएफ दूसरी बार एक प्रतिस्पर्धी आयोजन होगा। महोत्सव महिला फिल्मकारों पर केंद्रित है। सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक को ‘रॉयल बंगाल’ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।”
इस वर्ष शर्मिला टैगोर निर्णायक मंडल की अध्यक्ष होंगी। मंडल ने कहा, “सर्वश्रेष्ठ फिल्म को 51 लाख रुपये पुरस्कार दिया जाएगा जो कि इस समय किसी भी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सबसे बड़ा नकद पुरस्कार है।”