नयी दिल्ली| सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल साथ मिलकर देश के ग्रामीण हिस्सों में 100 वाईफाई लगाएगी। इसके लिए फेसबुक हर साल पांच करोड़ रुपए खर्च करेगी।
बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि फेसबुक ने पश्चिमी व दक्षिणी भारत में गांवों में 100 वाईफाई हॉटस्पॉट के प्रायोजन के लिए हमारे साथ भागीदारी की है। वे हर हॉटस्पॉट के लिए सालाना पांच लाख रपए का भुगतान बीएसएनएल बैंडविडथ मद में करेंगे।
ये हॉटस्पॉट बीएसएनल द्वारा चयनित कंपनी क्वाड जेन स्थापित कर रही है। निदेशक ने बताया कि समझौते के तहत हम 25 हॉटस्पॉट पहले ही स्थापित कर चुके हैं। फेसबुक केवल उन्हें प्रायोजित कर रही है, वह किसी तरह की राजस्व हिस्सेदारी नहीं करेगी।
क्वाड जेन इन हॉटस्पॉट को स्थापित करेगी और बिक्री का काम देखेगी| बीएसएनएल व क्वाडजेन के बीच राजस्व हिस्सेदारी मॉडल है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल व फेसबुक के बीच समझौता तीन साल के लिए है, जिसे दो और साल के लिए बढाया जा सकता है।
कई सांसदों ने भी उन गांवों में वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित करने में रूचि दिखाई है जिन्हें उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। बीएसएनएल एमपीलैड योजना के तहत इस मॉडल के बारे में सांसदों से संपर्क साधा है और 50 से अधिक सांसदों ने इस बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।