जबलपुर। भारत में सुपर हीरो कहे जाने वाले बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन लोगों को अकेले तीन-तीन मगरमघ्छ से लड़ते दिखाई दिए। उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
दरअसल, वह इन दिनों अपनी मोस्टअवेटिड फिल्म ‘मोहनजोदाड़ो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसके लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
हाल ही में रितिक ने जबलपुर के भेड़ाघाट में मगरमघ्छ के साथ कुछ फाइटिंग सीन्स शूट किए। खबर है कि फिल्म में रितिक तीन-तीन मगरमच्छों के साथ फाइट करते नजर आएंगे।टिंग के लिए मगरमच्छों को अलग-अलग लोकेशन- स्वर्गद्वारी, बंदरकूदनी, त्रिमूर्ति प्वाइंट और दत्ता गुफा होते हुए द ग्रेट अशोका प्वाइंट तक ले जाया गया और फिर रितिक और मगरमच्छ के बीच फाइट सीन शूट किए।
शूटिंग से पहले फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने अपनी पूरी टीम के साथ मां नर्मदा की आरती की और विधि विधान से पूजा भी की। शूटिंग करने आए डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने कहा कि सभ्यताओं का विकास नदी किनारे ही हुआ, इसलिए हमने भेड़ाघाट को शूटिंग के लिए चुना।