लॉस एंजिलिस| बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पहले अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ के निर्माता मार्क गोर्डन के खिलाफ सीरिज के विचार को लेकर मुकदमा दायर किया गया है| इसमें दावा किया गया है कि ‘एबीसी एफबीआई’ ड्रामा का कांसेप्ट, 1999 में सीएनएन पर प्रसारित एक वृतचित्र से लिया गया है|
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लॉस एंजिलिस सुपीरियर कोर्ट में दायर शिकायत में फिल्म निर्माताओं जैमी हेलमैन, बारबरा लेईबोवित्ज हेलमैन और बिजनेस एक्जेक्यूटिव पॉला पेजेस ने कहा है कि गोर्डन ने इस डेली सीरिज का विचार उनकी डॉक्यूमेंटरी ‘क्वांटिको : द मेकिंग ऑफ ऐन एफबीआई एजेंट’ से लिया गया है|
शिकायत में आगे कहा गया है कि पेजेस और गोर्डन 2001 में व्यापारिक संबंधों में जुड़े और पैज ने ही उन्हें अन्य फिल्म निर्माताओं से मिलवाया था|