मुंबई। फिल्म “हीरोपंती” से बॉलीवुड में कदम रखने वाले टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपनी अगली फिल्म “ए फ्लाइंग जट्ट” में नजर आएंगे। इस फिल्म में वे सुपरहीरो का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में इसका पहला पोस्टर रिलीज किया गया। पोस्टर में उनके सुपरहीरो लुक का खुलासा किया गया है।
फिल्म की शूटिंग के दौरान टाइगर के लुक को छिपा कर रखा गया था। पोस्टर में टाइगर एक नीले रंग का सुपरहीरो सूट पहने नजर आ रहे हैं। पोस्टर में “Hope Has a New Name” टैग लाइन का इस्तेमाल किया गया है। टाइगर का लुक काफी कुछ ऋतिक रोशन के “कृष” लुक से मिलता-जुलता है।
फिल्म को कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूजा ने डायेरक्ट किया है। इसमें टाइगर के अपोजिट श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नाडिस नजर आएंगी। “ए फ्लाइंग जट्ट” को एकता कपूर की कंपनी “बालाजी मोशन पिक्चर” ने प्रोड्यूस किया है। म्यूजिक सचिन – जिगर का है|