नई दिल्ली: जबरदस्त बोल्ड सीन से भरपूर फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ के ट्रेलर को चार दिन में ही एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म में अभिनेत्री डेजी शाह, जरीन खान, शरमन जोशी और करन सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं. आपको बता दे इस फिल्म में जरीन खान और डेज़ी शाह ने बोल्डनेस की सारी हदें तोड़ दी हैं. डेज़ी शाह और जरीन खान को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले सुपरस्टार सलमान खान हैं.
अब इस फिल्म का पहला गाना ‘तुम्हे अपना बनाने का…’ रिलीज हो गया है. यह गाना जरीना और शरमन पर फिल्माया गया जिसमें भरपूर लव मेकिंग सीन्स हैं. आप क्लिक करके यह गाना देख सकते हैं. इस गाने को सुनकर आपको संजय दत्त औऱ पूजा भट्ट स्टारर फिल्म सड़क के गाने ‘तुम्हें अपना बनाने की कमस खाई है’ याद आएगी. दोनों गानों का ट्यून बिल्कुल एक जैसी है.
सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे ..