नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू ने अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर लोगों को अजीबो गरीब सलाह दे डाली है। काटजू ने एक फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि बैन गाय का मीट खाने पर है, गोबर खाने पर नहीं, आशा है, यदि मैं गाय का गोबर खाऊंगा तो कोई मुझे नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
जस्टिस काटजू ने लिखा कि दवाइयां, दाल, प्याज महंगा है, गोमूत्र, गोबर से काम चलाइए। काटजू अक्सर अपने बयानों से चर्चा में बने रहते हैं। इससे पहले वह महात्मा गांधी को ब्रिटिश एजेंट और सुभाष चंद्र बोस को जापानी एजेंट बता चुके हैं।
उन्होंने बीफ बैन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैं बीफ खाता हूं और खाता रहूंगा। देखता हूं मुझे कौन रोकता है। ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड जैसे तमाम देश के लोग बीफ खाते हैं, तो वहां क्यों नहीं प्रतिबंध लगा दिया गया।