दीपिका का नया अंदाज

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण इन दिनों संजय research topics for high school students about school लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। दीपिका माजिद मजीदी के साथ अगली फिल्म में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म में दीपिका नये अंदाज में नजर आयेंगी|

इस फिल्म में झुग्गी की रहने वाली किसी लड़की का किरदार निभा रही है। सलवार सूट और बिना मेकअप के इस ग्लैमरस ब्यूटी को पहचानना वाकई मुश्किल हो रहा है। बता दें मजीदी इन दिनों मुंबई में अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं।

फिल्म का डायरेक्शन हनी त्रेहन कर best grill cover for weber performer रहे हैं। ये फिल्म इस साल के अंत या अगले साल रिलीज की जाएगी। ये फिल्म रिश्तों और भावनाओं के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। ‘

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com