मुंबई। अब बॉलीवुड अभिनेत्री बनीं सनी लियोन का एक नया अवतार लोगों के सामने आने जा रहा है। सनी लियोन अब हर रात लोगों के साथ अपनी मस्त कहानियां शेयर करेंगी। ये बात खुद उन्होंने सोशल साईट पर बताई और इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो भी शेयर की है।
सनी लियोन अब लेखिका भी बन गई हैं और उनकी किताब ‘स्वीट ड्रीम्स’ आज लोगों के सामने आ जाएगी। सनी लियोन की लिखी छोटी-छोटी कहानियों का संग्रह ‘स्वीट ड्रीम्स’ में है।
जगरनॉट पब्लिकेशंस बॉलीवुड की हॉट डीवा सनी लियोन की इस बुक को लेकर आ रहा है। कोई भी जगरनॉट पब्लिकेशंस के ऐप को डाउनलोड कर इन कहानियों को पढ़ सकता है। सनी की किताब ‘स्वीट ड्रीम्स’ शुक्रवार यानी आज लोगों के सामने आएगी।
अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल पर खुद सनी लियोन ने यह जानकारी दी है। सनी का कहना है कि, “मोबाइल के जरिए अपने फैन्स तक पहुंचने का ये आइडिया मुझे बहुत पसंद आया। मुझे लगता है कि इसे अच्छा रिस्पांस मिलेगा”।
सनी ने अपने ट्वीट में लिखा है “आप मेरी कहानियों को आप जगरनॉट ऐप पर पढ़ सकते हैं।’ मेरा मानना है कि महिला और पुरुष दोनों में इमोशन की कोई कमी नहीं होती। दोनों ही कुछ करने की इच्छाएं रखते हैं”।
शुक्रवार रात 10 बजे से यूजर्स जगरनॉट पब्लिकेशंस के ऐप पर सनी लियोन की कहानियों को पढ़ सकते हैं। फिलहाल सनी अपनी आने वाली फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ को लेकर चर्चा में हैं। ‘वन नाइट स्टैंड’ में बोल्ड सीन्स की भरमार है।