राजकोट| आईपीएल-9 में खेले गये एक ज़बरदस्त मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लॉयन्स को 31 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से पीट कर एकतरफा जीत दर्ज की। हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 48 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए|
वहीँ पहले तीन मैचों में रन नहीं बनाने वाले शिखर धवन ने भी इस मैच से फॉर्म में वापसी कर ली है| उन्होनें 41 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली।
इससे पहले कप्तान सुरेश रैना की 75 रन की पारी के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने कसी हुई गेंदबाजी करके गुजरात लायंस को आईपीएल मैच में आठ विकेट पर 135 रन ही बनाने दिए।
वॉर्नर ने आईपीएल-9 में पहली बार मैदान पर उतरे डेल स्टेन के पहले ओवर में ही दो चौकों से तेज़ शुरुआत की और फिर प्रवीण कुमार के एक ओवर में तीन चौके जड़कर मैच में अपना रुख साफ़ कर दिया| इस मैच में सबसे अलग बात ये रही कि वॉर्नर के करियर का यह पहला अवसर है, जब उन्होंने टी-20 में अर्धशतक जमाया हो लेकिन उसमें एक भी छक्का नहीं लगाया हो|