नई दिल्ली: नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार आज सुप्रीम कोर्ट जाएगी। केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए गुरुवार को हाईकोर्ट ने राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश दिया था।
नैनीताल हाईकोर्ट ने कहा था कि राज्य में 18 मार्च से पहले की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में हरीश रावत एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बन गए। 29 अप्रैल को विधानसभा में उनका बहुमत साबित करना होगा।
न्यायालय के आदेश के खिलाफ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वरिष्ठ मंत्रियों ने जल्दबाजी में बैठक कर उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने का फैसला किया।