श्रीनगर: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 3 आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने जिले में लोलाब के पुत्शाई इलाके में कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों पर वहां छिपकर बैठे आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
अधिकारी ने बताया कि अभियान में अब तक 3 आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकवादियों की पहचान का पता नहीं चला है। अभियान अब भी जारी है।