नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में संघ मुक्त भारत का नारा दे कर सभी दलों को भाजपा के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान किया था| लेकिन नीतीश अपनी ही बात पर मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे हैं|
दरअसल भाजपा नेता राम माधव ने नयन मणि कुमार नाम के एक शख्स के द्वारा पोस्ट की हुई नीतीश की एक पुरानी तस्वीर रिट्वीट कर दी। जिसमें नीतीश गुरु गोलवलकर की तस्वीर के आगे दीप जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। राम माधव ने फोटो को रिट्वीट करते हुए चुटकी भी ली है और लिखा है कि, ‘शायद ये नीतीश की रणनीति हो’।
आलम ये है कि नीतीश और गोलवलकर की ये तस्वीर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी है| आखिरकार जेडीयू प्रवक्ता नीरज सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि भाजपा नीतीश कुमार के संघ मुक्त भारत के नारे से तड़प रही है। ये लोग भूल गये हैं कि किसी कार्यक्रम में शामिल होना और दीप जलाना एक सामान्य शिष्टाचार है।