पटना| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘हम दो हमारे दो’ की नीति की वकालत करते हुए कहा है कि भारत सरकार को अपनी जनसंख्या नीति में बदलाव करते हुए हर धर्म में दो बच्चों की नीति को लागू करना चाहिए, तभी भारत में बेटियां सुरक्षित रहेंगी|
गिरिराज ने पश्चिम चम्पारण के बगहा में अपने भाषण के दौरान कहा कि, ‘हिंदू को दो और मुसलमान को भी दो ही बच्चे होने चाहिए। हमारी आबादी घट रही है। बिहार में सात जिले ऐसे हैं जहां हमारी जनसंख्या घट रही है। जनसंख्या नियंत्रण के नियम को बदलना होगा। तभी हमारी बेटियां सुरक्षित रहेंगी। नहीं तो हमें भी पाकिस्तान की तरह अपनी बेटियों को पर्दे में बंद करना होगा’|
उन्होंने कहा कि, ‘आजादी के बाद देश में हिंदुओं की आबादी 90 फीसदी थी, जो आज कम होकर 72-74 फीसदी रह गई है। हम लोग जंबूद्वीप और आर्यावर्त खो चुके हैं और अगर अब जनसंख्या नीति पर काम नहीं किया गया तो भारतवर्ष को भी खो देंगे’।
गौर हो कि गिरिराज के कहने का आशय बिहार के किशनगंज और अररिया जैसे जिलों से था, जहां मुस्लिम आबादी हिंदुओं के मुकाबले बढ़ रही है।