नई दिल्ली: आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच मुकाबला होना है। मुंबई अपने पिछले दो मैच हार के बाद की वापसी की कोशिश करेगी, तो बैंगलोर की टीम भी दिल्ली से हार के बाद जीत हासिल कर लय में वापस आना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस और आरसीबी अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, लेकिन पिछले दो मैचों से मुंबई के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं रहे हैं।
दूसरी तरफ बैंगलोर के लिए भले ही क्रिस गेल आज का मैच नहीं खेल रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजी की कमान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने संभाल रखी है।