नई दिल्ली| खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में अमेरिका की आधिकारिक यात्रा कर सकते हैं। इसकी तारीखों का तय हों अभी बाकी है लेकिन खबरों के मुताबिक मोदी 7-8 जून को अमेरिका का दौरा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह चौथा अमेरिकी दौरा होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस मुलाकात को लेकर उत्सुकता जताई है। इससे पहले स्टेट विजिट के तौर पर साल 2009 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गए थे।
द्विपक्षीय वार्ता के लिहाज से उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से मील का पत्थर साबित हो सकती है।
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने दूसरे कार्यकाल के खत्म होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं| अमेरिकी राष्ट्रपति कुछ इसी तरह दुनिया के अन्य कई और नेताओं से भी मिल रहे हैं।