नई दिल्ली| पाकिस्तान में पिछले दो हफ़्ते में छोटू गैंग ने सात पुलिसवालों को मौत के घाट उतार दिया है और 24 का अपहरण कर लिया है| जिसके बाद छोटू गैंग के ख़िलाफ़ सेना ने बाकायदा ऑपरेशन शुरू कर दिया है|
इस बाबत सेना के अफ़सरों ने कहा है कि, ‘इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुँचाने की पूरी कोशिश की जाएगी| छोटू गैंग को हथियार डालने के लिए सोमवार दोपहर तक की मोहलत दी गई थी जिसके पूरा होने के बाद अब सेना के पास कार्रवाई करने के अलावा कोई चारा नहीं है’|
दरअसल सिंध नदी में कच्चे के इलाक़े में दस किलोमीटर के चौड़ाई वाले एक टापू पर छोटू गैंग का राज़ चलता है| लेकिन फिलहाल यहाँ पाक सेना और छोटू गैंग के बीच खूनी लड़ाई जारी है|
हम आप को बता दें कि छोटू गैंग के ख़िलाफ़ स्थानीय पुलिस के ऑपरेशन की शुरूआत लगभग दो हफ़्ते पहले हुई थी, लेकिन पुलिस के नाकाम रहने पर ऑपरेशन की जिम्मेदारी सेना को सौंपी गई है|