नई दिल्ली| पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में मरने वाले किरपाल की आख्रिकार आज वतन वापसी होगी| 55 वर्षीय किरपाल की 11 अप्रैल को लाहौर की कोट लखपत जेल में संदिग्ध हालात में मौत हुई थी|
लाहौर में पोस्टमार्टम के बाद किरपाल का शव आज भारतीय उच्चायोग के अधिकारीयों को सौंपा जाएगा| जिसके बाद वाघा बॉर्डर के रास्ते किरपाल का शव भारत भेजा जाएगा|
हम आप को बता दें कि गुरदासपुर के रहने वाले किरपाल जासूसी के आरोप में पिछले 25 सालों से पाकिस्तानी जेल में कैद थे| वह 1992 में वाघा सीमा के रास्ते कथित तौर पर पाकिस्तान में घुस गए थे बाद में उन्हें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी| हालाँकि लाहौर हाईकोर्ट ने कथित तौर पर बम विस्फोट के आरोपों से किरपाल को बरी कर दिया था लेकिन उनकी सजा को कम नहीं किया गया था|