बर्लिन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बाथम टी20 की चकाचौंध से दूरी बना के चलते हैं शायद इसी नाते उन्हें लगता है कि भारत को यह समझना होगा कि क्रिकेट का खेल टी20 से कहीं बढ़कर है।
इस महान ऑलराउंडर ने पत्रकारों से कहा, ‘फिलहाल मैं भारतीय क्रिकेट से निराश हूं। क्रिकेट 20 ओवर के मैचों से कहीं अधिक है, उन्हें यह समझने की जरूरत है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड के मुकाबले मुझे हमेशा रोमांचित करते हैं लेकिन फिलहाल मुझे नहीं पता कि क्या कहना है।”
बाथम ने कहा, ‘भारत टेस्ट क्रिकेट में कहां जा रहा है। टीम के साथ ऐसा क्यों हो रहा है। क्या यह ट्वेंटी20 से संतुष्टता है। भारत को पता लगाना होगा।’ भारत भले ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हो लेकिन बाथम इससे सहमत नहीं हैं।
उन्होंने कहा, ‘देखिये मुझे रैंकिंग समझ में नहीं आती। इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मेरे हिसाब से सबसे अच्छा टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं”।