काबुल| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए तालिबान द्वारा किये गये एक आत्मघाती धमाके में 24 लोगों के मरने की खबर मिली है, जबकि 200 लोग घायल हैं। इस धमाके में एक हमलावर ने तो खुद को उड़ा लिया लेकिन बाकी बचे दो हमलावरों से अब भी मुठभेड़ जारी है| अफगान खुफिया एजेंसी के कार्यालय के समीप हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
अफगान सुरक्षा सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, दो हमलावर अब भी पास की इमारत में छिपे हैं। और गोलीबारी अब भी जारी है। लोगों की मानें तो इस विस्फोट की आवाज कई मील दूर तक सुनाई दी और आसमान काले धुएं से ढक गया।
जानकारी के अनुसार ये धमाका अमेरिकी दूतावास और नाटो मिशन के समीप हुआ है हालांकि दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीँ हमले के बाद भारतीय दूतावास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि, ‘पहला विस्फोट कार में एक आत्मघाती हमलावर ने किया और संभवत: एक या दो हमलावर अब तक प्रतिरोध कर रहे हैं’।
हम आप को बता दें कि पिछले मंगलवार को अफगान तालिबान ने अपनी गतिविधियां तेज करने का ऐलान किया था।