लखनऊ| इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के लिए सलमान खान अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश में होंगे| फिल्म के निर्माताओं ने राज्य सरकार को सूचना दी है कि 20 अप्रैल के बाद से इस फिल्म की शूटिंग मुजफ्फरनगर के मोरना क्षेत्र के आसपास होगी।
उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में कई पहले की थी, जिनकी ओर बॉलीवुड के लोग आकर्षित हुए हैं और अब इसके परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं’।
उन्होंने बताया कि सलमान की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में फिल्म यूनिट ने राज्य सरकार से आवश्यक सुरक्षा की मांग की है, जिसे पूरा किया जाएगा|
हम आप को बता दें कि फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है और इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं।