नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ जलवा बिखेर रही है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19.20 करोड़ रुपए कमाई की, दूसरे दिन 15.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
फिल्म ने पहले दो दिन में 34.60 करोड़ रुपये कमाए हैं। 2016 में फैन पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
इससे पहले पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ थी। ‘एयरलिफ्ट’ ने पहले दिन 12.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कुछ भी हों, दर्शकों के जबर्दस्त रिस्पांस से शाहरुख खान बेहद खुश हैं और उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।