नई दिल्ली। बाईक राइडर्स और स्मार्ट मोटरबाइक्स के दीवानों के लिए भारतीय बाजार में एक नई बाइक आ गई है। जिसकी कीमत भी कम है, और ब्रांड भी यामाहा। यानी कम कीमत में यामाहा जैसा ब्रांड युवाओं को मिल पाएगा।
इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने एक बाईक लांच की जिसका नाम सैल्यूटो आरएक्स है। सैल्यूटो आरएक्स की दिल्ली में एक्स रूम कीमत 46,400 रुपये रखी गई है।
कंपनी ने बताया कि इस किफायती एवं स्मार्ट बाइक को खास तौर पर भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है। यह बाईक 82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Yamaha मोटर की यह बाइक 110 सीसी सेगमेन्ट की नेक्स्ट जनरेशन मॉडल है। नए जनरेशन को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को स्टाइलिस्ट बनाने के साथ अपने पहले के सैल्यूटो मॉडल्स से करीब 22 किलोग्राम हल्का बनाया है।
प्रीमियम बाइक सेगमेंट में कंपनी की अच्छी पकड़ है लेकिन अब यामाहा मास सेगमेंट में मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है। Yamaha मोटर ने अपनी नई बाइक सैल्यूटो आरएक्स में 7.5 बीएचपी पावर देने वाला 110 सीसी का फोर-स्ट्रोक इंजन है।
कंपनी का दावा है कि ये बाइक 82 किलोमीटर का माइलेज देगी। यह बाइक मार्केट में होंडा लीवा और टीवीएस की विक्टर जैसी बाइक को टक्कर देगी।