लखनऊ। लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने शनिवार को टेलिकॉम कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि राजधानी में बढ़ती कॉल ड्राप और कनेक्टिविटी की समस्या का हल जल्द नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजशेखर ने टेलिकॉम कंपनियों को दो महीने के भीतर बेहतर सेवा देने और सभी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के मुताबिक अगर इस तय समय सीमा में समस्या का समाधान नहीं निकला तो उन पर फाइन के साथ-साथ जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है।
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में कॉल ड्राप कनेक्टिविटी की समस्या है। जिसकी शिकायत कई बार टेलिकॉम कंपनियों से की गई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन करते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने भी कॉल ड्रॉप की समस्या को गंभीरता से लिया है और इन कंपनियों पर पेनाल्टी लगाने का प्रावधान भी किया है।