कानपुर। कानपुर के चकेरी गाँव के सनिगंवा इलाके में बारह साल की एक बच्ची के साथ उसके पिता द्वारा कथित बलात्कार का मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) शोमेन वर्मा ने बताया कि सनिगंवा इलाके में रहने वाले दीपक कुमार की पत्नी दो दिन पहले अपने मायके गई थी।
बताया जा रहा है कि दीपक का उसके बीबी के साथ कुछ कहासुनी हो गयी थी जिसके वजह से वो काफी नाराज भी था, पत्नी के मायके जाने के बाद पिता ने इस घटना को अंजाम दिया।
इस बीच वो अपनी 12 साल की बेटी के साथ घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया । बेटी का आरोप है कि उसके पिता ने 11 अप्रैल की रात को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया।
आज जब मां मायके से वापस लौटने पर बेटी ने पूरी बात मां को बताई। पिता ने नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर अपनी ही बेटी का किया रेप! चकेरी के सनिगंवा इलाके में बारह साल की एक बच्ची के साथ उसके पिता द्वारा कथित बलात्कार का मामला सामने आया है।
वर्मा ने बताया कि मां ने आज दोपहर चकेरी पुलिस स्टेशन पहुंच कर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़ित को मेडिकल जांच के लिये अस्पताल भेजा गया है जबकि उसके पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।