मुंबई। इस वर्ष स्टार इंडिया की सहभागिता में ‘जियो मामी’ मुंबई फिल्म समारोह (एमएफएफ) के 17वें संस्करण में भारतीय फिल्म उद्योग में आ रहे बदलावों के बारे में चर्चा करने के लिए आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, कृति सैनन, आदित्य रॉय कपूर, आयुष्मान खुराना और अर्जुन कपूर जैसे प्रतिभाशाली युवा एक मंच पर साथ होंगे।
समारोह का आयोजन यहां 29 अक्टूबर से पांच नवम्बर के बीच किया जाएगा। समारोह में 31 अक्टूबर को भारतीय सिनेमा के एक दिवसीय उत्सव ‘मूवी मेला’ के अंतर्गत समारोह की निदेशक अनुपमा चोपड़ा और फिल्म आलोचक राजीव मसंद एक सेशन ‘बॉलीवुड : अगले पांच वर्ष’ का संचालन करेंगे जिसमें युवा कलाकार परवितर्नशील बॉलीवुड के बारे में अपने विचार रखेंगे। महबूब स्टूडियों में इस एक दिवसीय कार्यक्रम में 17वें संस्करण में मजेदार फिल्मी सेशन और कार्यक्रम होंगे।