महाराष्ट्र: मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाली भूमाता ब्रिगेड की नेता तृप्ति देसाई महाराष्ट्र के कोल्हापुर में महालक्ष्मी मंदिर पहुंची तो कई लोगों ने बुरी तरह से पीटा।
इस दौरान उन पर हल्दी, कुमकुम के साथ मिर्च पाउडर भी फेंका गया। तृप्ति को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। कोल्हापुर के निजी अस्पताल में फिलहाल उन्हें भर्ती कराया गया है।
भूमात ब्रिगेड की सदस्य तृप्ति देसाई बुधवार रात करीब 50 महिलाओं के साथ कोल्हापुर में महालक्ष्मी मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं, लेकिन यहां की पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर इन्हें रोक लिया गया।
गौरतलब है कि शनि शिंगणापुर के मंदिर के चबूतरे पर चढ़कर तृप्ति देसाई और भूमाता ब्रिगेड की कार्यकर्ताओं ने पूजा की थी, जिससे 400 साल पुरानी परंपरा टूटी थी।