नई दिल्ली। पूरे देश में सहारा के नाम को लेकर देश में हलचल मचा हुआ है, वहीँ यह बात भी सामने आ रही है कि मशहूर रियल्टी फर्म M3M इंडिया लिमिटेड के द्वारा बुधवार को सहारा समूह के साथ 1211 करोड़ रुपए के एक समझौते को की खबर आ रही है।
इस मामले में जानकारी देते हुए रियल्टी फर्म का एक बयान सामने आया है कि उसने 700 करोड़ रुपए की डील की अंतिम किस्त सहारा समूह को दे दी है।
आपको बताते चले कि M3M इंडिया के द्वारा सहारा समूह के साथ यह डील गुड़गांव स्थित 185 एकड़ जमीन के लिए की गई है। अधिक जानकारी पेश करते हुए M3M इंडिया ने यह भी कहा है कि यह रकम उसके द्वारा 29 मार्च को ही सहारा-सेबी अकाउंट में डालने का काम कर दिया गया है। गोरतलब है कि सुब्रत राय को जेल से बाहर निकलने को लेकर इस जमीन को 1211 करोड़ रुपए में बेची गई है।