वाराणसी| इस दुनिया में अपनी मनपसंद चीज़ों के खो जाने पर लोग किस्म-किस्म के पैंतरे आजमाते हैं| लेकिन कभी कभी तो हद ही हो जाती है| अब इस घटना को ही ले लीजिये…
वाराणसी में अपने चहेते सांड के खो जाने पर उसकी तलाश में एक व्यक्ति इस कदर परेशान हुआ कि उसको ढूंढ कर लाने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये इनाम में देने की घोषणा कर डाली|
तीन साल के इस सांड का नाम ‘बादशाह’ और मालिक का नाम मनोज पांडे है| यह सांड एक हफ्त पहले कहीं लापता हो गया है| सांड के मालिक ने पास के सारनाथ पुलिस स्टेशन में बाकायदा इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है|
इतना ही नहीं उस व्यक्ति ने सांड की तस्वीर और कद-काठी की पूरी जानकारी वाले पोस्टर्स भी आस-पास के इलाके में लगावाए हैं|
मनोज ने बताया कि, ‘बादशाह’ उनके लिए सिर्फ एक जानवर नहीं बल्कि परिवार के सदस्य जैसा है| मई बस इतना चाहता हूँ किअगर सांड को कोई बेचने की मंशा से चुरा ले गया हो तो वह इनामी राशि के लालच में उसे वापस दे जाए’|
हालाँकि सारनाथ पुलिस स्टेशन के SO महेंद्र प्रसाद यादव का कहना है कि उन्होंने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और सांड की खोज जारी है|