नई दिल्ली| शाहरुख खान ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म ‘फैन’ और हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो की ‘द फैन’ बिल्कुल अलग अलग फिल्में हैं।’द फैन’ 1996 में आई थी।
शाहरुख ने ‘फैन’ के प्रचार के दौरान कहा, ‘द फैन’ एक बहुत ही अलग फिल्म है। मैंने काफी पहले फिल्म देखी थी। दरअसल मैंने एक और फिल्म देखी थी और कुछ किताबें पढ़ी थीं वास्तव में मैंने मनीष निर्देशक से कहा था कि हमें केवल संदर्भ के तौर पर फिल्म देखनी चाहिए। लेकिन इनमें कोई समानता नहीं है। यह फिल्म हमारी फिल्म के नजदीक तक नहीं है’।
वहीं निर्देशक मनीष शर्मा ने कहा कि, ‘लोगों को ‘फैन’ के ट्रेलर और हॉलीवुड फिल्म में समानता लगी होगी लेकिन उनकी सोच फिल्म देखने के बाद बदल जाएगी।
ज्ञात हो कि शाहरूख की ‘फैन’ का ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों के बीच समानताओं को लेकर अटकलें शुरू हो गईं हैं। जहां शाहरुख की फिल्म एक बॉलीवुड सुपरस्टार और उसके हद से ज्यादा दीवाने हमशक्ल प्रशंसक की कहानी है वहीं ‘द फैन’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो अपने पसंदीदा बास्केटबॉल खिलाड़ी का पीछा करता रहता है।’फैन’ 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है।