चंडीगढ़| जाट आंदोलन के दौरान हरियाणा के मुरथल में गैंगरेप होने इनकार करती आ रही हरियाणा पुलिस अपने दावे से पलट गई है| हरियाणा पुलिस ने कल पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के सामने स्वीकार कर लिए कि जाट आंदोलन के दौरान इस तरह की घटनाओं की संभावनाएं हो सकती हैं|
हाई कोर्ट में दाखिल विशेष जांच दल की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मुरथल में रेप की शिकार तीन महिलाएं सामने आई थीं’|
पुलिस ने सोनीपत जिले के मुरथल में नेशनल हाईवे-1 पर घटी घटना के संबंध में 30 मार्च को दर्ज एफआईआर नंबर 118 में भारतीय दंड संहिता की धारा 376-डी के तहत रेप का मामला दर्ज किया है|
एफआईआर में रेप की धारा दिल्ली की एक महिला शिकायत के आधार पर लगाई गई है, जिनके मुताबिक आंदोलनकारियों ने कथित तौर पर उनके साथ रेप किया था|