भोपाल। व्यापमं घोटाले में एक और मौत होने की खबर है। इस बार यह रहस्यमयी मौत की खबर ओडिशा से आई है।
सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के ऑफिसर विजय बहादुर झरसुगुडा इलाके में रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए। बहादुर का मृत शरीर 15 अक्टूबर को मिला।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई जांच शुरू होने के बाद मौत के मामले थम गए थे लेकिन कुछ महीने बाद यह पहला मामला सामने आया है।
यह रिटायर ब्यूरोक्रेट व्यापमं द्वारा आयोजित दो रिक्रूटमेंट परीक्षाओं के ऑब्जर्वर थे। रिपोर्ट के अनुसार बहादुर अपनी पत्नी के साथ ओडिशा के पुरी में आयोजित 1978 बैच के IFS अधिकारियों के सम्मेलन में शिरकत करने गए थे। जब वे भोपाल लौट रहे थे, तब उनका मृत शरीर रेलवे ट्रैक पर पाया गया।