इस्लामाबाद| पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले किरपाल सिंह की पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। किरपाल पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बम विस्फोट करने का आरोप था जिस कारण कोर्ट ने उसे पहले ही मौत की सजा सुना चुकी थी।
साथ रह रहे कैदियों के मुताबिक किरपाल ने अचानक सीने में दर्द की शिकायत की और तुरंत उनकी मौत हो गई।
किरपाल की मौत पर उनकी बहन जागीर कौर ने कहा कि, ‘हमने 24 साल तक इंतजार किया, हमें नहीं मालूम उसकी मौत कैसे हुई। लाहौर की कोट लखपत जेल के एक अधिकारी के मुताबिक किरपाल सिहं को सोमवार सुबह मृत पाया गया’।
गौर हो कि कथित तौर पर जासूसी के आरोप में किरपाल सिंह 20 साल से अधिक समय से लाहौर की कोट लखपत जेल में कैद थे। वो कथित तौर पर 1992 में वाघा सीमा से पाकिस्तान में घुसे थे। लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।